देव समाज कालेज फार वूमैन फिरोजपुर शहर, प्रिंसीपल मैडम डा. मधु पराशर जी के कुशल नेतृत्व में विभिन्न शैक्षनिक व अकादमिक गतिविधियों में निरंतर संलग्न है। इसी कड़ी तहत दिनांक 30 मार्च 2019 को कालेज के इतिहास विभाग द्वारा एक दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन हुआ। जिसका विष्य ‘Politics Through Media- A Historical Outlook’ रखा गया। इस संगोष्ठी में देश के विभिन्न हिस्सों से विद्वानों व विशेषज्ञों ने भाग लिया। जिनमें प्रो. अमित कुमार कनूजिया (असिस्टेंट प्रोफेसर, लखनऊ युनिवर्सिटी, यू.पी), डा. प्रमोद कुमार (असिस्टेंट प्रोफेसर, हिन्दी विभाग, लंगत सिंह कालेज, मुजफफरनगर, बिहार), डा. पूनम सूद (ऐसोसिएट प्रोफेसर, हिन्दी विभाग, श्री विवेकानंद काॅलेज, दिल्ली युनिवर्सिटी, दिल्ली), डा. मोहम्मद इदरिस (हिन्दी विभाग), पंजाबी युनिवर्सिटी, पटियाला) प्रो. ए.पी.एस. चैहान, हिन्दी विभाग, जिवाली युनिवर्सिटी, गवालियर), डा. अशीश कुमार (हिन्दी विभाग, पंजाब युनिवर्सिटी, चण्डीगढ़) विशेष तौर पर उपस्थित हुए। कालेज प्रिंसीपल मैडम डा. मधु पराशर जी ने आए हुए सभी मेहमानों का कालेज पहुँचने पर भरपूर स्वागत किया। अपने स्वागती भाषण में उन्होंने कालेज के गौरवमयी इतिहास पर प्रकाश डाला। आए हुए वक्ताओं व विद्वानों ने उक्त विषय पर अपने विचार व्यक्त करने के पशचात् देव समाज कालेज के बारे में अपने विचार संाझे करते हुए उन्होंने बताया कि अपने अध्यायन कार्य दौरान उन्होंने देशों-विदेशों में अनेक शैक्षनिक संस्थाओं का भ्रमण किया हैं। परन्तु देव समाज कालेज, फिरोजपुर सब से विलक्षण व शानदार हैं। सरहदी क्षेत्र में स्थित यह काॅलेज नारी सशक्तिकरण की मिसाल हैं। इसके साथ ही उन्होंने काॅलेज प्रिंसीपल डाॅ. मधु पराशर जी की प्रशंसा करते हुए कहा कि वह एक ऐसी कर्मठ व्यक्तित्व वाली है। जिन्होंने अपनी दिन रात की मेहनत, परिश्रम तथा बुलंद हौसले के साथ काॅलेज को सफलता के शिखर पर पहुंचाया हैं। आज देव समाज कालेज फार वूमैन फिरोजपुर केवल देश में ही नही, बल्कि विदेशों में भी नाम चमका रहा है।
इस एक दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी के प्रबन्धक हिस्ट्री विभाग के अध्यक्षा डा. पूजा पराशर जी रहे। उनके साथ हिस्ट्री विभाग के अन्य शिक्षक डा. अमित कुमार सिंह, डा. राज कुमार तथा मैडम रमनप्रीत कौर ने अपना विशेष योगदान दिया। उल्लेखनीय है कि इस दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का सारा कुशल प्रबन्ध डीन कालेज डिवेल्पमैंट इंजी. प्रतीक पराशर जी के दिशा निर्देश अधीन हुआ।
यहां यह भी उल्लेखनीय हैं कि प्रिंसीपल मैडम डाॅ. मधु पराशर जी की छत्र छाया अधीन काॅलेज में इस तरह के राष्ट्रीय और अन्तराष्ट्रीय स्तर के सैमिनार करवाए जाते रहते हैं। जिन मे शिक्षकों तथा विधार्थियों के ज्ञान में बढ़ोतरी होती हैं और ज्ञान के विभिन्न पहलुओं से वह अवगत होते हैं।